बागपत: जिले के कस्बा बड़ौत के एक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का फर्जी ग्रुप बनाकर उसमें अश्लील फोटो और वीडियो भेजने का मामला सामने आया है. इस मामले के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को सामने लाया जाएगा.
मुख्य बातें
- फर्जी स्कूल व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर भेजी गई अश्लील वीडियो
- कोतवाली पहुंचे अभिभावक
फर्जी ग्रुप बनाकर भेजी अश्लील सामग्री
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के कक्षा 10 के कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की ओर से उनके पास शिकायत पहुंची कि बीते 28 अगस्त को ऑनलाइन क्लास के नाम पर व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया गया था. ग्रुप की डीपी पर स्कूल की ही एक अध्यापक की फोटो लगा लगा दी थी. ग्रुप एडमिन ने ग्रुप पर काफी छात्र-छात्राओं के फोटो मांगे जिसके बाद शक होने पर स्कूल की ओर से जांच की गई तो ग्रुप फर्जी पाया गया.
ग्रुप एडमिन ने ग्रुप में जुड़े कुछ छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील और वीडियो फोटो भेज दिए. इस बात की जानकारी छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों को दी. जिसके बाद कई अभिभावक उनके साथ कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर पुलिस ने प्रिन्सिपल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.
एक बायोलॉजी के टीचर के नाम से फर्जी आइडी से बच्चों का व्हॉट्एप ग्रुप बनाकर पठन पाठन सामग्री के लिए ग्रुप बनाया गया लेकिन उसमें अश्लील कंटेंट डाले जाने की बात की जा रही है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आईटी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक सिंह, सीओ