ETV Bharat / state

बिना मान्यता प्राप्त डॉक्टर के चल रहा नर्सिंगहोम सील - बागपत की ताजी न्यूज

बागपत में प्राइवेट नर्सिंगहोम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई की है. नर्सिंगहोम में टीम को कई खामियां मिलीं.

Etv bharat
बागपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम को किया गया सील
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:29 PM IST

बागपतः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ौत शहर मे पट्टी चौधरान में मानव सेवा हेल्थ केयर सेंटर नाम से संचालित नर्सिंग होम में छापा मारा. टीम को जांच में पता चला कि नर्सिंगहोम बिना मान्यता प्राप्त डॉक्टर के चल रहा था. बिना महिला डॉक्टर के महिलाओं की डिलीवरी के अलावा दवाइयां भी वितरित की जा रही थी. टीम ने नर्सिंग होम के औषधि कक्ष व डिलीवरी रूम को सीज करते हुए मौके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए.

डीएम राजकमल यादव के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. रोबिन चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह छापा मारा. टीम पट्टी चौधरान स्थित मानव सेवा हेल्थ केयर सेंटर पर पहुंची. जांच के दौरान टीम को पता चला कि यहां महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती है. साथ ही मरीजों को भर्ती कर दवाई भी दी जाती है. जांच में पता चला कि बिना किसी पंजीकृत चिकित्सक और डिग्री के यहां मरीजों का इलाज हो रहा था.

एसीएमओ डॉ. रोबिन चौधरी ने बताया कि यह नर्सिंगहोम डॉ. असद अली के नाम पर रजिस्ट्रेशन से चला रहा था लेकिन वह मौके पर नहीं मिले. यहां कोई महिला चिकित्सक भी नहीं है. इसके बावजूद यहां महिलाओं की डिलीवरी कराई जा रही थी. यहां पूर्व में तथा वर्तमान में भर्ती किसी मरीज की लिखित जानकारी भी मौजूद नहीं मिली. फिलहाल नर्सिंग होम के डिलीवरी रूम, औषधि कक्ष को सील कर दिया गया है. अस्पताल के ऊपर आवास होने के कारण पूरे अस्पताल को सील नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि अस्पताल से प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बड़ी तादाद में बरामद हुए हैं. इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. डिप्टी सीएमओ ने बताया की सीएमओ आफिस से फिलहाल अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराया जाएगा. उसके बाद अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी और कार्यवाही से यहां भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. टीम को देख कुछ मरीज तो आनन-फानन में वहां से भाग खड़े हुए तो कुछ मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समझाकर घर भेज दिया.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले की बहस पूरी, 27 दिसंबर को आएगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.