ETV Bharat / state

ट्रैक्टर परेड में शामिल किसानों को थमाया 2 लाख का नोटिस, बढ़ रहा आक्रोश

कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर परेड में बागपत से भी बड़ी संख्या में किसान गए थे. परेड के दौरान दिल्ली में जमकर बवाल हुआ था और लाल किले पर झंडा लहराया गया था. आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी समेत कई किसानों को 2 लाख के मुचलके का नोटिस भेजा गया है. इसके बाद किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.

किसानों को मिला नोटिस.
किसानों को मिला नोटिस.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 6:25 PM IST

बागपत : कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर परेड में जनपद से भी बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया था. परेड के दौरान दिल्ली में जमकर बवाल हुआ और लाल किले पर झंडा भी लहराया गया. दिल्ली पुलिस की मानें तो बागपत के कई नेता और किसान ऐसे हैं, जिन्होंने लाल किले पर फोटो भी खिंचवाए थे. बागपत के कई लोगों के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस कार्रवाई से किसानों में गुस्सा पनप रहा है. थाम्बा खाप के चौधरी ने जल्द ही फिर से महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है.

किसानों को मिला नोटिस

पूर्व विधायक को भी नोटिस

आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि जितने भी नोटिस हैं चाहे वो 7/16 के हों या मुकदमों के नोटिस हों, दिल्ली में 26 जनवरी को जो किसान एजीटेट कर रहे थे उनके नोटिस हैं. आप लोगों ने दंगा उत्पात मचाया, लेकिन वास्तविकता यह है कि हमलोग 2 बजे वहां पहुंचे और 4 बजे लाल किले पर गए. सरकार के लोगों ने वहां ट्रैक्टरों को रोका, उनके ट्रैक्टर पंक्चर किए, उनको घायल किया. हम उनका हाल जानने और ट्रैक्टरों को लेने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने हमें भी उत्पात में शामिल कर लिया. लाल किले पर वहां झंडा फहराया गया, पता नहीं कौन लोग थे.

'40-42 किसानों के खिलाफ मुकदमे'

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदर्शन के बाद केवल उनके ही खिलाफ नहीं बल्कि 40 से 42 किसानों पर मुकदमे किए गए. दिल्ली कई लोग गए भी नहीं, जिनमें चौधरी ब्रजपाल सिंह, बलजोर सिंह, विक्रम सिंह आर्य समेत कई लोग हैं, जो आंदोलन में मौजूद भी नहीं थे. दिल्ली के दर्शन भी नहीं किए, लेकिन उनपर भी मुकदमे हैं. इसके अलावा दो लाख के मुचलके हैं. दो लाख का मुचलका मेरे पर ही नहीं 200 लोगों पर है.


लगभग 200 लोगों पर नोटिस आया है. मेरे पास ये दो-दो लाख रुपये के नोटिस हैं. वजह का हम कह नहीं सकते, हम गए नहीं, हम बड़ौत ही रहे. हमारी कोई एंट्री भी नहीं हुई. पंचायत में ये निर्णय हुआ था, जो एएसपी थे, सब अधिकारी थे उन्होंने कहा था कि आपके ऊपर कोई केस नहीं लगेगा, कोई नोटिस नहीं आएगा. उसके बावजूद भी दो-दो लाख रुपये के नोटिस भेज दिए. अगर इसमें कोई ऐसी बात होगी, तो दोबारा एक महापंचयात बुलाएंगे.

-चौधरी ब्रजपाल सिंह, चौधरी, थंबा खाप

किसानों के खिलाफ नहीं, किसान आंदोलन के मद्देनजर पुलिस विभाग से ऐसे लोगों की सूची प्राप्त हुई, जो किसान आंदोलन को लेकर लोगों को भड़काने या गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. वर्तमान में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम है. किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां नहीं हो रही हैं. जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, उन लोगों ने आकर कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है.

-दुर्गेश कुमार मिश्रा, एसडीएम, बड़ौत

बागपत : कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर परेड में जनपद से भी बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया था. परेड के दौरान दिल्ली में जमकर बवाल हुआ और लाल किले पर झंडा भी लहराया गया. दिल्ली पुलिस की मानें तो बागपत के कई नेता और किसान ऐसे हैं, जिन्होंने लाल किले पर फोटो भी खिंचवाए थे. बागपत के कई लोगों के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इस कार्रवाई से किसानों में गुस्सा पनप रहा है. थाम्बा खाप के चौधरी ने जल्द ही फिर से महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है.

किसानों को मिला नोटिस

पूर्व विधायक को भी नोटिस

आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि जितने भी नोटिस हैं चाहे वो 7/16 के हों या मुकदमों के नोटिस हों, दिल्ली में 26 जनवरी को जो किसान एजीटेट कर रहे थे उनके नोटिस हैं. आप लोगों ने दंगा उत्पात मचाया, लेकिन वास्तविकता यह है कि हमलोग 2 बजे वहां पहुंचे और 4 बजे लाल किले पर गए. सरकार के लोगों ने वहां ट्रैक्टरों को रोका, उनके ट्रैक्टर पंक्चर किए, उनको घायल किया. हम उनका हाल जानने और ट्रैक्टरों को लेने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने हमें भी उत्पात में शामिल कर लिया. लाल किले पर वहां झंडा फहराया गया, पता नहीं कौन लोग थे.

'40-42 किसानों के खिलाफ मुकदमे'

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदर्शन के बाद केवल उनके ही खिलाफ नहीं बल्कि 40 से 42 किसानों पर मुकदमे किए गए. दिल्ली कई लोग गए भी नहीं, जिनमें चौधरी ब्रजपाल सिंह, बलजोर सिंह, विक्रम सिंह आर्य समेत कई लोग हैं, जो आंदोलन में मौजूद भी नहीं थे. दिल्ली के दर्शन भी नहीं किए, लेकिन उनपर भी मुकदमे हैं. इसके अलावा दो लाख के मुचलके हैं. दो लाख का मुचलका मेरे पर ही नहीं 200 लोगों पर है.


लगभग 200 लोगों पर नोटिस आया है. मेरे पास ये दो-दो लाख रुपये के नोटिस हैं. वजह का हम कह नहीं सकते, हम गए नहीं, हम बड़ौत ही रहे. हमारी कोई एंट्री भी नहीं हुई. पंचायत में ये निर्णय हुआ था, जो एएसपी थे, सब अधिकारी थे उन्होंने कहा था कि आपके ऊपर कोई केस नहीं लगेगा, कोई नोटिस नहीं आएगा. उसके बावजूद भी दो-दो लाख रुपये के नोटिस भेज दिए. अगर इसमें कोई ऐसी बात होगी, तो दोबारा एक महापंचयात बुलाएंगे.

-चौधरी ब्रजपाल सिंह, चौधरी, थंबा खाप

किसानों के खिलाफ नहीं, किसान आंदोलन के मद्देनजर पुलिस विभाग से ऐसे लोगों की सूची प्राप्त हुई, जो किसान आंदोलन को लेकर लोगों को भड़काने या गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. वर्तमान में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम है. किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां नहीं हो रही हैं. जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, उन लोगों ने आकर कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है.

-दुर्गेश कुमार मिश्रा, एसडीएम, बड़ौत

Last Updated : Feb 6, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.