ETV Bharat / state

बागपत: सात महीने बाद भी गायब युवती का कोई सुराग नहीं - बागपत में लव जेहाद का मामला

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. सात महीने से अगवा महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. महिला के पिता का आरोप है कि गांव के ही एक लड़के ने उसकी बेटी को अगवा किया है. इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में 7 सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया है.

bagpat samachar
खेकड़ा थाना की घटना
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 6:00 PM IST

बागपत: जिले में महिला के अपहरण का एक मामला सामने आया है. महिला के पिता का आरोप है कि गांव का एक युवक उसकी बेटी को जबरन ले गया था. घटना के 7 महीने बाद भी महिला की बरामदगी न होने से गुस्साए हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ 7 सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया है.

मामले की जानकारी देता पीड़ित पिता.
  • शादीशुदा लड़की को अगवा करने का मामला.
  • हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया महापंचायत का ऐलान.

पुलिस के मुताबिक खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक महिला को अगवा कर ले गया. महिला के परिवार वालों ने मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई. घटना का पता चलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 26 अगस्त को थाने का घेराव किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए 10 दिनों का समय मांगा था. अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गांव के लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को खेकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में महापंचायत का ऐलान कर दिया है.

पिता ने दी है तहरीर
पिता ने बताया कि उसकी लड़की की शादी हुई थी और शादी के कुछ दिनों बाद ही जब लड़की 11 फरवरी को अपने कॉलेज में रोल नम्बर लेने के लिए आई थी, तो उसे गांव का युवक अगवाकर ले गया था. उन्होंने थाने में तहरीर देकर बरामदगी की मांग की थी, लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि लड़की अगवाकर ले जाने वाले युवक का फोन उनके पास आया था और उसने लड़की वापस नहीं करने की धमकी देते हुए उनसे खर्च के लिए पैसों की भी मांग की थी. उनका कहना है कि लड़की से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई है.

महापंचायत का ऐलान
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रमोद गोस्वामी के अनुसार 26 अगस्त को इस मामले में थाने का घेराव किया था. तब पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 10 दिन में युवती बरामद कर ली जाएगी, लेकिन अभी तक लड़की की बरामदगी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है. अब 7 सितंबर को महापंचायत की जाएगी.

बागपत: जिले में महिला के अपहरण का एक मामला सामने आया है. महिला के पिता का आरोप है कि गांव का एक युवक उसकी बेटी को जबरन ले गया था. घटना के 7 महीने बाद भी महिला की बरामदगी न होने से गुस्साए हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ 7 सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया है.

मामले की जानकारी देता पीड़ित पिता.
  • शादीशुदा लड़की को अगवा करने का मामला.
  • हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया महापंचायत का ऐलान.

पुलिस के मुताबिक खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक महिला को अगवा कर ले गया. महिला के परिवार वालों ने मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई. घटना का पता चलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 26 अगस्त को थाने का घेराव किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए 10 दिनों का समय मांगा था. अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. गांव के लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को खेकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में महापंचायत का ऐलान कर दिया है.

पिता ने दी है तहरीर
पिता ने बताया कि उसकी लड़की की शादी हुई थी और शादी के कुछ दिनों बाद ही जब लड़की 11 फरवरी को अपने कॉलेज में रोल नम्बर लेने के लिए आई थी, तो उसे गांव का युवक अगवाकर ले गया था. उन्होंने थाने में तहरीर देकर बरामदगी की मांग की थी, लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि लड़की अगवाकर ले जाने वाले युवक का फोन उनके पास आया था और उसने लड़की वापस नहीं करने की धमकी देते हुए उनसे खर्च के लिए पैसों की भी मांग की थी. उनका कहना है कि लड़की से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई है.

महापंचायत का ऐलान
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रमोद गोस्वामी के अनुसार 26 अगस्त को इस मामले में थाने का घेराव किया था. तब पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 10 दिन में युवती बरामद कर ली जाएगी, लेकिन अभी तक लड़की की बरामदगी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है. अब 7 सितंबर को महापंचायत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.