बागपत: उत्तर प्रदेश निषाद पार्टी प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल ने किसान आंदोलन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में विपक्षी पार्टियों ने असली किसान को छिपा दिया है. असली किसान तो अपने खेतों में काम कर रहा है और विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही हैं. विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि किसानों के रूप में बहरूपिये देश में तबाही मचा रहे हैं.
किसानों का नहीं हुआ नुकसान
शिखर अग्रवाल ने बताया कि किसानों के लिए जो कानून लागू किया गया है. उसमें कोई विसंगति नहीं है, इसलिए असली किसानों को कोई नुकसान नहीं हुआ. 8 दिसंबर को भारत बंद किसानों ने नहीं, बल्कि विपक्षी पार्टियों ने किया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिखर अग्रवाल ने कहा कि जिस पार्टी ने 70 साल से किसानों को लूटने का काम किया है, वह आज किसानों की हितैषी बनी हुई है.
2022 के चुनाव में निषाद पार्टी का दबदबा
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी शहर-शहर, गांव-गांव घूमकर अपनी एक सेना तैयार कर रही है, ताकि 2022 चुनावों में निषाद पार्टी के बिना किसी की सरकार न बन सके.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने मांगे बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट