बागपतः जिले के खेकड़ा कोतवाली के एक गांव में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
आरोपी ने बच्ची को दी जान से मारने की धमकी
खेकड़ा कोतवाली के एक गांव में रविवार की शाम को 8 वर्षीय बच्ची पड़ोस में गाय को रोटी खिलाने गई थी. इस दौरान पड़ोसी युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बच्ची घर पहुंची लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया. दिनभर बच्ची के गुमसुम रहने और पेट में दर्द बताने पर शक हुआ तो परिजनों ने दबाव डालकर पूछा. इसके बाद बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. मामले की जानकारी होते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. इसके बाद बच्ची की मां थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता के मेडिकल को जिला अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें-सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 अभी भी फरार
आरोपी गिरफ्तार
एक गांव की महिला की लिखित शिकायत पर 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मुकदमा खेकडा थाने में मुकदमा पंजिकृत किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पाक्सो एक्ट में मुकदमा पंजिकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.