बागपतः भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) पर मवीकलां टोल के पास 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया. बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण (Baghpat Baraut Khekra Development Authority) की ओर से बनायी गयी है, जिसमें 20 लाख रुपये का खर्च हुआ है.
यह बागपत का सबसे ऊंचा तिरंगा है. यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. तिरंगे के राइट में आई लव बागपत लिखा है. कलक्ट्रेट के पास 10 लाख रुपये से गन्ना किसान की प्रतिमा लगवाई गई, जिसका अनावरण सांसद और विधायकों ने किया. सांसद और विधायकों ने कहा कि जिला प्रशासन की नई पहल सराहनीय है. इस मौके पर बड़ौत विधायक केपी मलिक, छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह व डीएम राज कमल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
मंच से बोलते हुए भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि भारत में सूर्य निकलने पर नये दिन की शुरुआत होती है, जबकि अंग्रेजों की रात 12 बजे से नया दिन शुरू होता है. इसका कारण यह है कि लंदन और भारत के बीच साढ़े 5 घंटे का अंतर है.
इसे भी पढ़ेंः बागपत में सत्यपाल सिंह का बड़ा बयान- धर्म की रक्षा के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी जरूरी
नववर्ष की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ये कहती है कि चैत्र नवरात्र शुक्ल प्रतिपदा साल का पहला दिन है और हम ये मानते हैं. सांसद ने कहा कि
आज अंग्रेजों का दिन है और अंग्रेज बोलते हैं की उनका भगवान गोड है. क्रिश्चियन मतलब इसाई लोग बोलते हैं कि उनका भगवान खुदा है और खुदा पांचवें आसमान पर रहता है. सांसद ने कहा कि 108 पवित्र संख्या है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप