बागपत: जनपद के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 3 की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला समने आया है. मासूम बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. एसपी बागपत ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित कर दी है.
रमाला थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 3 की एक मासूम बच्ची के साथ सरकारी स्कूल के टॉयलेट में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि 16 अगस्त को बच्ची स्कूल पढ़ने के लिए गई थी. इसके बाद जब बच्ची घर आई तो अपने पेट में दर्द बता रही थी. परिजन बच्ची को जब चिकित्सा के लिये लेकर आए तो महिला डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म होने की बात कही, जिसके बाद परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.
स्कूल प्रशासन का मासूम के परिजनों पर दबाव-
इस पूरी घटना के बाद परिजन जब बच्ची के स्कूल पहुंचे तो टीचर ने परिजनों को चुप बैठने को कहा और स्कूल से भगा दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार मासूम बच्ची को लेकर थाने पहुंचे तो वहां थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने थाने से बिना कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को वहां से वापस कर दिया.
पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव के पास पहुंचे तो एसपी बागपत ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. इस पूरे मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई के लिए जांच बैठा दी है.