ETV Bharat / state

बागपत में लोहा व्‍यापारी का अपहरण, जांच में लगीं 4 स्वाट टीमें - लोहे के व्यापारी का अपहरण

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 2:19 PM IST

09:19 October 26

बागपत जिले में सोमवार तड़के सुबह कुछ बदमाशों ने लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने व्यापारी के परिजन से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है. मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

बागपत: जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी को अगवा कर लिया. अपरहण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने आदेश जैन की खोज के लिए चार स्वाट टीमें लगाई गई हैं. मोबाइन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.

घटना बड़ौत थाना क्षेत्र के खत्री गढ़ी की है. व्यापारी आदेश जैन सुबह 5 बजे घर से महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. काफी देर बात परिजनों को फोन आया तो पता चला कि आदेश जैन को अगवा कर लिया गया है. बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. हालांकि अभी इस बारे में व्यापारी के परिजन खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. मौके पर पहुंचे एसपी एएसपी समेत पुलिस फोर्स मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मुताबिक, आदेश जैन की खोज के लिए चार स्वाट टीमें लगाई गई हैं. मोबाइन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे कि कहीं से कोई सुराग मिले. मामले में यूपी एसटीएफ की टीम से अनुरोध किया गया कि वे भी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द व्यापारी की खोज कर लेंगे.

09:19 October 26

बागपत जिले में सोमवार तड़के सुबह कुछ बदमाशों ने लोहा व्यापारी का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने व्यापारी के परिजन से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है. मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

बागपत: जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी को अगवा कर लिया. अपरहण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने आदेश जैन की खोज के लिए चार स्वाट टीमें लगाई गई हैं. मोबाइन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.

घटना बड़ौत थाना क्षेत्र के खत्री गढ़ी की है. व्यापारी आदेश जैन सुबह 5 बजे घर से महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. काफी देर बात परिजनों को फोन आया तो पता चला कि आदेश जैन को अगवा कर लिया गया है. बदमाशों ने परिजनों से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. हालांकि अभी इस बारे में व्यापारी के परिजन खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. मौके पर पहुंचे एसपी एएसपी समेत पुलिस फोर्स मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के मुताबिक, आदेश जैन की खोज के लिए चार स्वाट टीमें लगाई गई हैं. मोबाइन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे कि कहीं से कोई सुराग मिले. मामले में यूपी एसटीएफ की टीम से अनुरोध किया गया कि वे भी सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द व्यापारी की खोज कर लेंगे.

Last Updated : Oct 26, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.