बागपत: जिले में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में किशोर को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया.
दरअसल, मामला छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव का है, जहां पट्टी चौधराण में बृजपाल की बेटी पारुल की रमाला से बारात आई हुई थी. घुड़चढ़ी के दौरान सभी बाराती नाच रहे थे. इसी दौरान किसी ने तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली घुड़चढ़ी देख रहे गांव के 13 वर्षीय नितिन पुत्र कृष्णपाल को जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर अफरातफरी मच गई.
हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर किशोर के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सोनीपत (हरियाणा) हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस की छानबीन में दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.