बागपतः जिले में पुलिस बदमाशों और तस्करों पर लगातार शिकंजा कसने में जुटी है. मामला कोतवाली बडौत इलाके का है, जहां शनिवार को पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस पर फायरिंग कर बैरियर तोड़कर भाग रहे शराब तस्करों में से एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया है, वहीं दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया शराब तस्कर शातिर किस्म का अपराधी बताया जा रहा है, जिस पर शराब और गांजा तस्करी के 20 मुकदमे दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को यूपी हरियाणा बॉर्डर पर निवाड़ा चौकी इंचार्ज दारोगा बलराम सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर ने दारोगा और एक सिपाही को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था, जिसमें दारोगा गम्भीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस गंभीरता से इसकी तलाश में जुट गई थी.
कोतवाली बडौत इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस दिल्ली यमुनोत्री हाइवे के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जब इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, तो वे बैरियर तोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया शातिर तस्कर बडौत शहर के ही आजादनगर कॉलोनी का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस को मौके से एक अल्टो कार से शराब की 14 पेटियां और 315 बोर का मस्कट भी बरामद हुआ है.