बागपत : बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शराब माफिया राजीव चरण की 38 लाख की संपति कुर्क कर ली है. इस कार्यवाही के लिए बड़ौत के इंस्पेक्टर एमएस गिल भारी पुलिस बल के साथ बावली गांव पहुंचे. यहां कुख्यात शराब माफिया राजीव चरण के दो मकान और कृषि भूमि के कुर्की की कार्यवाही की. गौरतलब है कि शराब माफिया राजीव चरण पर 23 से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इसमें गैंगस्टर और शराब तस्करी जैसे संगीन मुकदमे भी शामिल हैं.
यह भी पढ़े-सट्टा किंग की पुलिस ने कुर्क की एक करोड़ की संपत्ति...इस वजह से हुई कार्रवाई
बागपत डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस का मानना है कि शराब माफिया ने अवैध कामों से अर्जित धन का इस्तेमाल कर बड़ी संपति अर्जित की थी. फिलहाल एसडीएम और सीओ बड़ौत को कुर्क की गई संपति का प्रशासक नियुक्त किया गया है. सीओ ने बताया कि शातिर बदमाश पर 23 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आगे भी शराब माफियाओं और अन्य गिरोह बंद बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी. कुर्की की इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने गांव में ढोल बजवाकर कुर्की की मुनादी भी करवाई है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत