ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने हाईवे पार कर रहे मजदूर को कुचला, मौत - बागपत में मजदूर की मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709B पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:23 PM IST

बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709B पर पाली गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक मजदूर को कुचल दिया. हादसे में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बागपत कस्बा निवासी जमालुद्दीन के रूप में हुई है. वह अपनी ससुराल गांव पाली गया हुआ था.

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. उनसे पहले ही बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया था. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव किया और जाम लगाकर हंगामा भी किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस और हंगामा कर रहे लोगों में नोकझोंक भी हुई. सूचना के बाद एसडीएम अनुभव सिंह, सीओ ओमपाल सिंह व एम.एस रावत पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया.

ग्रामीणों की मांग है कि आबादी क्षेत्र से हाईवे गुजर रहा है. हाईवे के ऊपर पुल बनाया जाए. जिससे लोग हाईवे को आसानी से क्रॉस कर सकें. लोगों ने कहा कि मृतक मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए. साथ ही आरोपी बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी हो. घटना को लेकर सीओ ओमपाल सिंह का कहना है कि बस के आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709B पर पाली गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक मजदूर को कुचल दिया. हादसे में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बागपत कस्बा निवासी जमालुद्दीन के रूप में हुई है. वह अपनी ससुराल गांव पाली गया हुआ था.

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. उनसे पहले ही बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया था. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव किया और जाम लगाकर हंगामा भी किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस और हंगामा कर रहे लोगों में नोकझोंक भी हुई. सूचना के बाद एसडीएम अनुभव सिंह, सीओ ओमपाल सिंह व एम.एस रावत पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया.

ग्रामीणों की मांग है कि आबादी क्षेत्र से हाईवे गुजर रहा है. हाईवे के ऊपर पुल बनाया जाए. जिससे लोग हाईवे को आसानी से क्रॉस कर सकें. लोगों ने कहा कि मृतक मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए. साथ ही आरोपी बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी हो. घटना को लेकर सीओ ओमपाल सिंह का कहना है कि बस के आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.