ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण मामले में नया मोड़, देवर के साथ हुई थी फरार - kidnapping of rape victim going to give statement in court in baghpat

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोर्ट में बयान देने जा रही पीड़िता के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता अपने देवर के साथ कार से कहीं चली गई थी. पीड़िता को ढूंढ लिया गया है.

दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट जाते समय अपहरण
दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट जाते समय अपहरण
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 5:02 PM IST

बागपत : बागपत जनपद दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने अपहरण का खुलासा करते हुए पीड़िता को ढूंढ निकाला है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने देवर के साथ फरार हुई थी.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, वारदात उस समय हुई थी जब पीड़िता को महिला कॉस्टेबल ई-रिक्शा से कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में कार सवार 4 लोगों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया था और फरार हो गए थे. इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद तत्काल सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. सीसीटी के जरिए पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही पीड़िता को ढूंढ निकाला.


एसपी नीरज कुमार जादोन ने किया खुलासा


एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला के अपहरण का मैसेज वायरल हो रहा है. इस संबंध में अवगत कराना चाहते हैं कि इस महिला ने थाना बालैनी में दुष्कर्म का एक मुकदमा अपने परिवार के सदस्यों के विरुद्ध लिखाया था. महिला का मेडिकल होना था. लेकिन मेडिकल कराने से पहले ही महिला अपनी मर्जी से अपने देवर के साथ कही चली गयी. इस सूचना के बाद तत्काल हर तरफ चेकिंग कराई गई. महिला मिल गयी है. महिला ने पूछताछ में बताया है कि वो अपनी मर्जी से अपने चेचेरे देवर के साथ चली गयी थी. वहीं एसपी का कहना था कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले मिली थी ये सूचना...

आप को बता दें, बागपत जिले से एक रेप पीड़िता के अपहरण का मामला सामने आया था. घटना के बारे में जानकारी मिली थी कि एक पीड़िता कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए जा रही थी. महिला कांस्टेबल पीड़िता को ई-रिक्शा से लेकर अभी जिला कलेक्ट्रेट के पास पहुंची थी, तभी कार सवार चार लोग पीड़िता को ई-रिक्शा से उतारकर गाड़ी में लेकर फरार हो गए. इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व सीओ बागपत ने पूरे मामले की जानकारी ली.

यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कलेक्ट्रेट के पास का है. जहां एक रेप पीड़िता को महिला कांस्टेबल को ई-रिक्शा में बिठाकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए जा रही थी. लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास एक कार आकर रुकी. उसके बाद कार सवार 4 लोग पीड़िता को ई- रिक्शा से उतारकर गाड़ी में लेकर फरार हो गए.


हालांकि इस मामले का अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता को ढूंढ निकाला है. पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने चचेरे देवर के साथ कहीं चली गई थी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


इसे भी पढे़ं- कुशीनगर में पति ने पत्नी समेत दो मासूमों की कर दी हत्या, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

बागपत : बागपत जनपद दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने अपहरण का खुलासा करते हुए पीड़िता को ढूंढ निकाला है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने देवर के साथ फरार हुई थी.

ये है पूरा मामला-

दरअसल, वारदात उस समय हुई थी जब पीड़िता को महिला कॉस्टेबल ई-रिक्शा से कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में कार सवार 4 लोगों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया था और फरार हो गए थे. इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद तत्काल सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. सीसीटी के जरिए पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही पीड़िता को ढूंढ निकाला.


एसपी नीरज कुमार जादोन ने किया खुलासा


एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला के अपहरण का मैसेज वायरल हो रहा है. इस संबंध में अवगत कराना चाहते हैं कि इस महिला ने थाना बालैनी में दुष्कर्म का एक मुकदमा अपने परिवार के सदस्यों के विरुद्ध लिखाया था. महिला का मेडिकल होना था. लेकिन मेडिकल कराने से पहले ही महिला अपनी मर्जी से अपने देवर के साथ कही चली गयी. इस सूचना के बाद तत्काल हर तरफ चेकिंग कराई गई. महिला मिल गयी है. महिला ने पूछताछ में बताया है कि वो अपनी मर्जी से अपने चेचेरे देवर के साथ चली गयी थी. वहीं एसपी का कहना था कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले मिली थी ये सूचना...

आप को बता दें, बागपत जिले से एक रेप पीड़िता के अपहरण का मामला सामने आया था. घटना के बारे में जानकारी मिली थी कि एक पीड़िता कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए जा रही थी. महिला कांस्टेबल पीड़िता को ई-रिक्शा से लेकर अभी जिला कलेक्ट्रेट के पास पहुंची थी, तभी कार सवार चार लोग पीड़िता को ई-रिक्शा से उतारकर गाड़ी में लेकर फरार हो गए. इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व सीओ बागपत ने पूरे मामले की जानकारी ली.

यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कलेक्ट्रेट के पास का है. जहां एक रेप पीड़िता को महिला कांस्टेबल को ई-रिक्शा में बिठाकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए जा रही थी. लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास एक कार आकर रुकी. उसके बाद कार सवार 4 लोग पीड़िता को ई- रिक्शा से उतारकर गाड़ी में लेकर फरार हो गए.


हालांकि इस मामले का अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता को ढूंढ निकाला है. पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने चचेरे देवर के साथ कहीं चली गई थी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


इसे भी पढे़ं- कुशीनगर में पति ने पत्नी समेत दो मासूमों की कर दी हत्या, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Last Updated : Sep 7, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.