ETV Bharat / state

IT Raid: बिल्डर अजय चौधरी के फार्म हाउस पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी - यूपी में आयकर विभाग की छापेमारी

यूपी चुनाव के पहले छापेमारी में जुटी आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू के बागपत जिले में स्थित पैतृक गांव में मंगलवार को छापेमारी की थी, जो अभी भी जारी है. इस दौरान फार्म हाउस से न तो कोई बाहर जा पा रहा है और न ही कोई अंदर आ पा रहा है. अजय चौधरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.

अजय चौधरी.
अजय चौधरी.
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:29 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले बिल्डर और एसीई ग्रुप चेयरमैन अजय चौधरी उर्फ संजू के महरमपुर गांव में बने फार्म हाउस पर आईटी की टीम आज तीसरे दिन भी जांच में जुटी हुई है. इस दौरान फार्म हाउस से न तो कोई बाहर आ रहा और न ही कोई अंदर जा पा रहा है.

एसीई ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी उर्फ संजू के दिल्ली और एनसीआर में ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने 2 दिन पहले मंगलवार सुबह छापा मारा था. वहीं, अजय के पैतृक गांव महरमपुर गांव में फार्म हाउस में भी टीम डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद से ही टीम लगातार जांच कर रही है. आयकर विभाग की टीम आज भी जांच में जुटी हुई है. जब आयकर विभाग के सदस्यों से छापेमारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है और मुख्यालय से मामले के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बिल्डर अजय चौधरी.
बिल्डर अजय चौधरी.

फार्म हाउस में ही खाया खाना
आयकर विभाग की टीम ने रात को अजय चौधरी उर्फ संजू के फार्म हाउस में ही खाना बनवाकर खाया. वहीं फार्म हाउस पर अधिकारियों ने रात में आराम किया.

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को अखिलेश यादव के करीबी बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के पैतृक गांव महरमपुर गांव में फार्म हाउस पर छापा मारा था. अजय उर्फ संजू एसीई ग्रुप के चेयरमैन है, जिनका नाम बड़े बिल्डरों में आता है. मंगलवार सुबह पहुंची आयकर विभाग की टीम आज (गुरुवार) भी जांच में जुटी हुई है.

बिल्डर अजय चौधरी.
बिल्डर अजय चौधरी.

आयकर विभाग की कई टीमों ने मंगलवार को अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम उनके पैतृक गांव महरमपुर गांव भी पहुंची थी.

3 गाड़ियों से पहुंचे थे टीम के 7 सदस्यों के साथ पुलिसकर्मी
टीम ने आते ही अजय चौधरी के करीब 20 बीघा में बनाए गए फार्म हाउस और आलीशान बंगले में प्रवेश कर गेट बंद करा दिया था. टीम को देखकर कुछ ग्रामीण पहुंचे और फार्म हाउस में घुसने का प्रयास किया.

नोएडा में रहता है अजय उर्फ संजू
अजय चौधरी को गांव और आसपास के लोग संजू के नाम से जानते हैं. शुरुआत में लोगों को समझ नहीं आया कि अजय उर्फ संजू के यहां छापा मारा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अजय नोएडा में रहता है. यहां अधिकतर उसकी मां सफेदो देवी और पत्नी कृष्णा ही रहती हैं. अजय अपने पिता की बरसी हमेशा गांव में ही करता है. इसमें वीआईपी का जमावड़ा लगता हैं. वह आखिरी बार दीपावली पर गांव आया था तब से गांव नहीं आया है.

इसे भी पढे़ं- नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा, अखिलेश यादव के करीबी हैं मालिक अजय चौधरी

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले बिल्डर और एसीई ग्रुप चेयरमैन अजय चौधरी उर्फ संजू के महरमपुर गांव में बने फार्म हाउस पर आईटी की टीम आज तीसरे दिन भी जांच में जुटी हुई है. इस दौरान फार्म हाउस से न तो कोई बाहर आ रहा और न ही कोई अंदर जा पा रहा है.

एसीई ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी उर्फ संजू के दिल्ली और एनसीआर में ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने 2 दिन पहले मंगलवार सुबह छापा मारा था. वहीं, अजय के पैतृक गांव महरमपुर गांव में फार्म हाउस में भी टीम डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद से ही टीम लगातार जांच कर रही है. आयकर विभाग की टीम आज भी जांच में जुटी हुई है. जब आयकर विभाग के सदस्यों से छापेमारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है और मुख्यालय से मामले के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बिल्डर अजय चौधरी.
बिल्डर अजय चौधरी.

फार्म हाउस में ही खाया खाना
आयकर विभाग की टीम ने रात को अजय चौधरी उर्फ संजू के फार्म हाउस में ही खाना बनवाकर खाया. वहीं फार्म हाउस पर अधिकारियों ने रात में आराम किया.

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को अखिलेश यादव के करीबी बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के पैतृक गांव महरमपुर गांव में फार्म हाउस पर छापा मारा था. अजय उर्फ संजू एसीई ग्रुप के चेयरमैन है, जिनका नाम बड़े बिल्डरों में आता है. मंगलवार सुबह पहुंची आयकर विभाग की टीम आज (गुरुवार) भी जांच में जुटी हुई है.

बिल्डर अजय चौधरी.
बिल्डर अजय चौधरी.

आयकर विभाग की कई टीमों ने मंगलवार को अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम उनके पैतृक गांव महरमपुर गांव भी पहुंची थी.

3 गाड़ियों से पहुंचे थे टीम के 7 सदस्यों के साथ पुलिसकर्मी
टीम ने आते ही अजय चौधरी के करीब 20 बीघा में बनाए गए फार्म हाउस और आलीशान बंगले में प्रवेश कर गेट बंद करा दिया था. टीम को देखकर कुछ ग्रामीण पहुंचे और फार्म हाउस में घुसने का प्रयास किया.

नोएडा में रहता है अजय उर्फ संजू
अजय चौधरी को गांव और आसपास के लोग संजू के नाम से जानते हैं. शुरुआत में लोगों को समझ नहीं आया कि अजय उर्फ संजू के यहां छापा मारा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अजय नोएडा में रहता है. यहां अधिकतर उसकी मां सफेदो देवी और पत्नी कृष्णा ही रहती हैं. अजय अपने पिता की बरसी हमेशा गांव में ही करता है. इसमें वीआईपी का जमावड़ा लगता हैं. वह आखिरी बार दीपावली पर गांव आया था तब से गांव नहीं आया है.

इसे भी पढे़ं- नोएडा में ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा, अखिलेश यादव के करीबी हैं मालिक अजय चौधरी

Last Updated : Jan 6, 2022, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.