ETV Bharat / state

हरियाणा से तस्करी लाई जा रही लाखों की अवैध शराब बरामद

बागपत जिले में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही. हरियाणा से आएदिन अवैध शराब की तस्करी हो रही है. आज फिर बागपत में अवैध शराब की पकड़ी गई. कार से तस्करी कर लाखों रुपये की शराब जिले में लाई जा रही थी.

अवैध शराब पकड़ी.
अवैध शराब पकड़ी.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:34 PM IST

बागपत: जिले में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को बिनोली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी में सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी. गाड़ी में सवार चारों आरोपी गन्ने के खेतों में फरार हो गए.

पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. इस गाड़ी में तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब ढाई लाख की अवैध देशी शराब बरामद की गई है. गाड़ी में शराब की 82 पेटी भी बरामद की गईं. गाड़ी पर रजिस्टर्ड दिल्ली का नबर भी फर्जी पाया गया. गाड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड है. इसके मालिक हरेंद्र पुत्र सूरजमल निवासी फूगथला गन्नौर जनपद सोनीपत और चालक रविंद्र पुत्र सहजराम निवासी मुरथल जनपद सोनीपत और दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बागपत: जिले में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को बिनोली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी में सवार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी. गाड़ी में सवार चारों आरोपी गन्ने के खेतों में फरार हो गए.

पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. इस गाड़ी में तस्करी के लिए ले जाई जा रही करीब ढाई लाख की अवैध देशी शराब बरामद की गई है. गाड़ी में शराब की 82 पेटी भी बरामद की गईं. गाड़ी पर रजिस्टर्ड दिल्ली का नबर भी फर्जी पाया गया. गाड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड है. इसके मालिक हरेंद्र पुत्र सूरजमल निवासी फूगथला गन्नौर जनपद सोनीपत और चालक रविंद्र पुत्र सहजराम निवासी मुरथल जनपद सोनीपत और दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.