ETV Bharat / state

बागपत के किसान की हरियाणा में हत्या, पार्षद और उसका चचेरा भाई गिरफ्तार - farmer killed in haryana

बागपत के गांव नगला के रहने वाले किसान की बीते दिनों सोनीपत जिले के खुर्रमपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी बीजेपी पार्षद नंदकिशोर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया है.

किसान की हरियाणा में हत्या
किसान की हरियाणा में हत्या
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:09 AM IST

बागपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव खुर्रमपुर में हुई बागपत के किसान अनिल की हत्या के बाद से हरियाणा-यूपी की सीमा पर तनाव है. किसान इस हत्याकांड को लेकर खौफजदा हैं. इसके चलते यूपी के किसान हरियाणा की सीमा में फसल काटने भी नहीं जा रहे. हरियाणा के कुंडली थाने की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य तलाश किए. सोनिपत पुलिस ने मामले को लेकर बीजेपी पार्षद नंदकिशोर गुर्जर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बहलोलपुर निवासी किसान अनिल की शुक्रवार को सोनीपत जिले के खुर्रमपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह परिजनों के साथ सरसों की फसल खेत से उठाने के लिए गया हुआ था. परिजनों ने खुर्रमपुर निवासी भाजपा पार्षद सहित 12 नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ कुंडली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. सोनीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदकिशोर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से यूपी और हरियाणा की सीमा पर बसे गांवों में तनाव के हालात हैं. उधर, कुंडली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य तलाश किए. बताया गया कि टीम ने मौके पर खोखे काफी देर तक ढूंढे, लेकिन सफलता नहीं मिली. अनिल के परिजनों का कहना है कि गोली नंदकिशोर के ट्रैक्टर के बुलेट प्रूफ केबिन के अंदर से चलाई गई थी, ऐसे में संभव है कि खोखे केबिन में ही गिरे हों.

जमीन के विवाद में कब तक बहेगा खून?

मृतक किसान के परिजनों का कहना है कि वह इस मामले में सोनीपत के उच्चाधिकारियों से मिलेंगे. अपनी जमीन पर खेती करने से भी उन्हें रोका जाता है. इसकी शिकायत अनिल कई बार सोनीपत के अधिकारियों से कर चुके थे. परिजन डीएम बागपत राजकमल यादव से भी मिल चुके हैं. उन्होंने डीएम से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कराने और सीमा विवाद की इस समस्या का स्थायी हल कराने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं- प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन करने जा रहे ड्राइवर ने समर्थकों को रौंदा, 10 घायल

हरियाणा के खुर्रमपुर में हुई ग्रामीणों की पंचायत

भाजपा पार्षद नंदकिशोर गुर्जर और उसके चचेरे भाई मनोज की गिरफ्तारी को लेकर खुर्रमपुर गांव में भी ग्रामीणों की पंचायत हुई. इसमें पड़ोसी गांवों के किसान भी शामिल हुए. साथ ही हरियाणा के नेता भी पंचायत में पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अनिल पर गोली नंदकिशोर और उसके साथियों ने नहीं चलाई है. हालांकि, पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

बागपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव खुर्रमपुर में हुई बागपत के किसान अनिल की हत्या के बाद से हरियाणा-यूपी की सीमा पर तनाव है. किसान इस हत्याकांड को लेकर खौफजदा हैं. इसके चलते यूपी के किसान हरियाणा की सीमा में फसल काटने भी नहीं जा रहे. हरियाणा के कुंडली थाने की टीम घटनास्थल पहुंची और साक्ष्य तलाश किए. सोनिपत पुलिस ने मामले को लेकर बीजेपी पार्षद नंदकिशोर गुर्जर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बहलोलपुर निवासी किसान अनिल की शुक्रवार को सोनीपत जिले के खुर्रमपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह परिजनों के साथ सरसों की फसल खेत से उठाने के लिए गया हुआ था. परिजनों ने खुर्रमपुर निवासी भाजपा पार्षद सहित 12 नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ कुंडली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. सोनीपत पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदकिशोर और उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से यूपी और हरियाणा की सीमा पर बसे गांवों में तनाव के हालात हैं. उधर, कुंडली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य तलाश किए. बताया गया कि टीम ने मौके पर खोखे काफी देर तक ढूंढे, लेकिन सफलता नहीं मिली. अनिल के परिजनों का कहना है कि गोली नंदकिशोर के ट्रैक्टर के बुलेट प्रूफ केबिन के अंदर से चलाई गई थी, ऐसे में संभव है कि खोखे केबिन में ही गिरे हों.

जमीन के विवाद में कब तक बहेगा खून?

मृतक किसान के परिजनों का कहना है कि वह इस मामले में सोनीपत के उच्चाधिकारियों से मिलेंगे. अपनी जमीन पर खेती करने से भी उन्हें रोका जाता है. इसकी शिकायत अनिल कई बार सोनीपत के अधिकारियों से कर चुके थे. परिजन डीएम बागपत राजकमल यादव से भी मिल चुके हैं. उन्होंने डीएम से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कराने और सीमा विवाद की इस समस्या का स्थायी हल कराने की मांग की है.

इसे भी पढे़ं- प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन करने जा रहे ड्राइवर ने समर्थकों को रौंदा, 10 घायल

हरियाणा के खुर्रमपुर में हुई ग्रामीणों की पंचायत

भाजपा पार्षद नंदकिशोर गुर्जर और उसके चचेरे भाई मनोज की गिरफ्तारी को लेकर खुर्रमपुर गांव में भी ग्रामीणों की पंचायत हुई. इसमें पड़ोसी गांवों के किसान भी शामिल हुए. साथ ही हरियाणा के नेता भी पंचायत में पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अनिल पर गोली नंदकिशोर और उसके साथियों ने नहीं चलाई है. हालांकि, पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.