बहराइच : जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव का मामला है. इलाके में आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर पूरे मामले को दबाने का आरोप लगाया है.
यह है पूरा मामला
रामगांव थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव निवासी पृथ्वीराज की बेटी किरण की शादी हरदी थाना क्षेत्र के सिपहिया प्यूली निवासी चेतराम के लड़के आशीष के साथ तय हुई थी. शुक्रवार देर शाम बारात धर्मनपुर गांव निवासी पृथ्वीराज के घर पहुंची. बारात में चेतराम के चचेरे भाई जीवन लाल अपनी 10 वर्षीय बेटी काजल के साथ शामिल होने आए थे. बारात आने पर द्वार पूजा की रस्म निभाई जा रही थी. तभी जयमाला पड़ने के दौरान अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग के दौरान वहां मौजूद काजल के सिर में गोली लग गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. आनन-फानन में परिवारीजन बालिका को लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ ही दूर जाने पर उसने दम तोड़ दिया. देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंभीरवा चौकी प्रभारी अमितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतका के पिता जीवन लाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - दफन होती परंपरा : संगम की रेती पर बसा 'लाशों का संसार'