बागपतः जिले में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर स्कूलों में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम ने पॉलीथिन के साथ ही पुराने समय से चली आ रही पर्दा प्रथा को भी खत्म करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने घूंघट में आईं ग्राम प्रधानों से घूंघट से बाहर निकलने और अन्य महिलाओं को भी घूंघट नहीं करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने मंच से बोलते हुए ग्रामीणों से अपील की कि महिलाओं से घूंघट न कराएं, क्योंकि पर्दा प्रथा पहले ही खत्म हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- 150 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बापू की वेशभूषा में भारत की नई पीढ़ी को पढ़ाएंगे अहिंसा का पाठ- IYC अध्यक्ष
पॉलीथिन के साथ ही पर्दा प्रथा को भी किया जाए खत्म
बुधवार को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर जिले के गांवों के स्कूलों में स्वच्छता और पॉलीथिन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसी क्रम में डीएम शकुंतला गौतम गौरीपुर जवाहरनगर गांव के प्राइमरी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचीं. वहां पर उन्होंने महिला ग्राम प्रधान समेत गांव की तमाम महिलाओं को घूंघट में देख मंच से बोला कि यहां कार्यक्रम में ग्राम प्रधान और सामने बैठीं महिलाएं घूंघट में हैं. उन्होंने कहा कि आज से महिलाएं घूंघट नहीं करेंगी क्योंकि यह प्रथा खत्म हो चुकी है.
इतनी जल्दी अमल नहीं किया जा सकता, थोड़ा समय लगेगा. यहां डीएम ने स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त भारत संदेश के तहत लोगों को जागरूक किया. यहां उन्होंने पॉलीथिन पर प्रतिबंध के साथ ही समाज मे चली आ रही पर्दा प्रथा पर ही प्रतिबंध लगाने की बात कही.
-कमलेश चौहान, ग्राम प्रधान