बागपत : जनपद की बिनोली थाना पुलिस को एक सफलता मिली है. आठ जनवरी को पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने के दौरान कुछ युवकों ने बिनौली गांव निवासी हर्ष का एटीएम कार्ड बदल दिया था. उसके बाद उस कार्ड से 2 लाख 26 हजार 440 रुपये की शॉपिग की गयी. इसके अलावा गल्हैता निवासी मोहित के एटीएम से भी 30 हजार रुपये की खरीदारी कर ली गई. दोनों ही पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मामला दर्ज करने के बाद ही पुलिस उन आरोपियों की तलाश में लग गई थी. जिसके बाद पुलिस ने बड़ौत-मेरठ हाइवे पर पिचौकरा गांव में बने वेलकम होटल से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एटीएम कार्ड से खरीदे दो मोबाइल, दो जोड़ी जूते, एक जोड़ी चप्पल, दो जैकेट, दो जींस व 4900 रुपए की नकदी बरामद की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जिला कारागार भेज दिया.