बागपत: जिले शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे दो बदमाश घायल हो गए. वहीं मौके से फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने जंगलो में कॉम्बिंग कर पकड़ लिया है. पकड़े गए चारों बदमाश 25 हजार रुपये के इनामी है, जिनके खिलाफ जनपद के थानों में लूट और हत्या के प्रयास के कई मुकद्दमें दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे हुए 15 मोबाइल फोन ओर वारदातों को अंजाम देने में इस्तेमाल चार तमंचे और कारतूस के बरामद किए हैं.
बिनोली थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो चारों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश अंकुर और विशाल घायल हो गए है, जबकि दो बदमाश रिट्टू और सावन जंगल में फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने जंगलो में कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया है.