बागपतः जिले के बड़ौत शहर में एक डॉक्टर के घर कारतूस के साथ पांच लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी भेजी गई है. पांच दिन में 5 लाख रुपये न देने पर डॉक्टर या उसके पौत्र की हत्या की धमकी दी गई है. इसके बाद डॉक्टर का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा मोहल्ला ही दहशत में है. डॉक्टर के घर डिब्बे में चिट्ठी और कारतूस डालने वाला शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
डिब्ब में रखा था कारतूस और चिट्ठी
बिनौली रोड पर रहने वाले डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि वह वह फिजिशियन एंड सर्जन है और घर पर ही पब्लिक हेल्थ क्लीनिक चलाते हैं. हेयर प्लांटेशन का काम भी करते हैं. 26 फरवरी की सुबह वह मुख्य दरवाजे की ओर गए तो अंदर की ओर एक छोटा डिब्बा पड़ा था. डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें हाथ से लिखी चिट्ठी और एक कारतूस रखा हुआ था. चिट्ठी में राहुल गांगरौली का नाम लिखा था और 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.
चिट्ठी में यह लिखा है...
डॉक्टर सुरेशचंद्र को मिली चिट्ठी में लिखा था "पांच दिन में 5 लाख रुपये का इंतजाम कर लो. मेरी धमकी को खोखला मत समझना, रोडी डस्ट ( रंगदारी न देने पर पिछले साल शहर में हुई सीमेंट व्यवसाई की हत्या) वाले की तरह तुम भी बता देना कि यह गोली शरीर में किस जगह लगनी है. तुझे लगनी है या तेरे पौते को लगनी है, जो कि अपनी मम्मी के साथ बाहर रहता है.'
बदमाश की फुटेज सीसीटीवी में कैद
चिट्ठी में मिलने के बाद डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है. मोहल्ले के लोग भी डरे हुए है और सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने की बात कह रही है. उधर, बिनौली रोड पर जिस गली में डॉक्टर का मकान और क्लीनिक है उस गली के बाहर सीसीटीवी कैमरे में 25 जनवरी की देर रात बाइक पर आए शातिर बदमाश की चिट्ठी डालने की फुटेज कैद हो गई है.