बागपत: EPS में फिंगर प्रिंट क्लोनिंग कर लाखों रुपये के वारे-न्यारे करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किये गए हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े पांच आरोपी
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने नितिन, विकास, वाजिद, मोहम्मद उमर और पराग गर्ग को मीतली-बसी टीकरी रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरोह का सरगना मोहम्मद उमर है, जो अपने साथियों के साथ पिछले एक साल से इस कार्य को कर रहा था. आरोपियों के पास से 6,900 रुपये, लैपटॉप, अंगूठा निशानी तैयार करने की मशीन, मुहर मशीन, फर्जी अंगूठा निशानी कागज व उसका क्लोन, मोबाइल, बटर पेपर, सैलो टेप, तरल पदार्थ की बोतल और प्लास्टिक सीट बरामद हुई. इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल, बसा टीकरी निवासी शिवकुमार ने बीते चार नवंबर को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. उसने बताया था कि गांव के ही युवक नितिन और राहुल ने नौकरी लगवाने के नाम पर उसके आधार कार्ड की छायाप्रति और अंगूठे का निशान ले लिया था, जिसके बाद कई किश्तों में पीड़ित के बैंक खातों से 1 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये गये थे. इसी केस की पड़ताल में गिरोह का पर्दाफाश किया गया. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया है और उनके दूसरे साथियों की तलाश में जुट गई है.