बागपत: जिले में सरेबाजार हाथों में तमंचा लेकर भागते छात्रों का एक वायरल वीडियो सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे छात्रों का पीछा कर उन्हें असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष
दरअसल, ये घटना कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की है, जहां जाट इंटर कॉलेज के बाहर वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों के बीच संघर्ष हुआ. संघर्ष के दौरान दोनों गुटों की तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हाथों में तमंचे लेकर छात्र गुट भाग खड़े हुए. पुलिस ने पीछा कर दो छात्र तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश जारी है.
दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दौरान फायरिंग की खबर भी सामने आई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने में जुट गई है. इसके अलावा मौके पर मौजूद जाट डिग्री कॉलेज के छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. सीओ आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.