बागपत: कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी की परेड़ में शामिल होने के लिए किसानों ने अब पीटी रिहर्सल भी शुरू कर दी है. किसानों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 B पर बड़ौत में औद्योगिक पुलिस चौकी के पास चल रहे धरने के 33वें दिन पीटी की रिहर्सल की.
किसानों का कहना है कि वह कृषि कानून को रद्द कराकर ही दम लेंगे. आरएलडी नेता संजीव मान ने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अब किसान ही नहीं, बल्कि मजदूर और अन्य वर्ग के लोग भी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का यह धरना जारी रहेगा. संजीव मान ने कहा कि आरएलडी भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर संघर्ष कर रही है. वहीं आरएलडी के पूर्व विधायक डॉ. अजय तोमर का कहना है कि 25 तारीख को 5 हजार ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.