बागपत: जिले में सोमवार को आबकारी विभाग ने 25 लाख रुपये की शराब नष्ट की. आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नष्ट की जाने वाली शराब की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है. ये शराब वर्ष 2016 में शराब की दुकानों से जब्त की गई थी. शराब लंबे समय से स्टोर होने के चलते खराब हो गयी थी, जिसे नष्ट किया गया है. आबकारी विभाग समय-समय पर स्टोर की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई करता रहता है.
जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जो साल समाप्त होता है और दुकानों पर जो शराब बच जाती है, उसे आगे बची हुई शराब बेचने की अनुमति नहीं होती है. 2016 में ये शराब जब्त की गई थी. अब यह खराब हो गयी है. इसलिए नष्ट कराया जा रहा है. शराब की लगभग 906 पेटियां हैं, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है.
बागपत में आबकारी विभाग ने नष्ट की 25 लाख की शराब - आबकारी विभाग ने नष्ट की 25 लाख की शराब
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को आबकारी विभाग ने 25 लाख रुपये की शराब को नष्ट किया है. नष्ट की गई शराब साल 2016 में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों से जब्त की थी, जिसे नए सत्र में नहीं बेचा जा सकता.
बागपत: जिले में सोमवार को आबकारी विभाग ने 25 लाख रुपये की शराब नष्ट की. आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नष्ट की जाने वाली शराब की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है. ये शराब वर्ष 2016 में शराब की दुकानों से जब्त की गई थी. शराब लंबे समय से स्टोर होने के चलते खराब हो गयी थी, जिसे नष्ट किया गया है. आबकारी विभाग समय-समय पर स्टोर की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई करता रहता है.
जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जो साल समाप्त होता है और दुकानों पर जो शराब बच जाती है, उसे आगे बची हुई शराब बेचने की अनुमति नहीं होती है. 2016 में ये शराब जब्त की गई थी. अब यह खराब हो गयी है. इसलिए नष्ट कराया जा रहा है. शराब की लगभग 906 पेटियां हैं, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है.