बागपत: जिले के पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. मेले का उद्घाटन बागपत के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह व डीएम राजकमल यादव ने किया. रोजगार मेले में 30 छोटी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है. युवाओं को इंटरव्यू के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा.
दरअसल, बता दें कि जनपद बागपत के पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. वहीं मेले का उद्घाटन बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह व डीएम राजकमल यादव ने किया. रोजगार मेले में 30 विभिन्न कंपनियों के पास 800 से भी अधिक रिक्त पद हैं, जिन पर बच्चों का चयन किया जाएगा.
बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि जनपद का इस सीजन का आज प्रथम रोजगार मेला है. लगभग 30 कंपनियां युवाओं को भर्ती करने के लिए आई हैं. कुछ युवाओं का पहले ही चयन हो चुका है. लगभग 800 वैकेंसी है. मेरा विश्वास है ज्यादा से ज्यादा युवा चयनित होंगे.