बागपत: जिले के खेकड़ा कस्बे में पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी ने घटना के बाद अपने पिता को फोन किया और बताया कि मैंने छोटे भाई की हत्या कर दी है. उसके बाद आरोपी फरार हो गया.
बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
घटना बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के खेकड़ा कस्बा के अहिरान मोहल्ला की है. जहां रमेशचंद के बेटे विजय और संजीव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों ही गंडासा फैक्ट्री के मालिक हैं. रविवार देर रात फैक्ट्री पर दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद संजीव ने पिस्टल से गोलियां मारकर छोटे भाई विजय की हत्या कर दी. हत्या के बाद संजीव ने पिता को फोन कर कहा कि उसने भाई विजय को मार दिया है. उसके बाद वह फरार हो गया. रमेशचंद की सूचना पर पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रमेशचंद ने ही अपने बेटे संजीव के खिलाफ तहरीर दी है.
सीओ खेकड़ा एमएस रावत ने बताया कि रविवार देर रात्रि की घटना हैं. रमेश चंद के दो बेटों के बीच में झगड़ा हुआ था. बड़े भाई ने छोटे भाई विजय को गोली मार दी है. जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. भाई की तलाश की जा रही है. टीम बना दी गई है. जल्द ही आरोपी भाई को गिरफ्तार किया जायेगा.