बागपत: जिले में मंगलवार को बाल श्रम संरक्षण एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर जिले के विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और ईंट भट्ठा एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं को बाल श्रम संरक्षण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही बंधुआ मजदूर रोकने को लेकर स्पेशल टीम बनाने के निर्देश भी दिए गए.
विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन
- जिले में बुधवार को जिले के विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- आयोजन में जिलाधिकारी महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग, श्रम विभाग और बंधुआ श्रम, यूनिसेफ की टीम ने भाग लिया.
- इस आयोजन में बच्चों को व उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
- बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिन स्थानों पर कामकाजी बच्चे ज्यादा दिखाई देते हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए.
- स्थानों को चिन्हित कर उन पर संबंधित एसडीएम की टीम नजर रखें.
- जो भी माता-पिता बच्चों को शिक्षित करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो उन पर भी कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए.
- प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए अप्रैल से लेकर अब तक बाल श्रम के अंतर्गत 17 बच्चों को पकड़ा है.