ETV Bharat / state

726 करोड़ की लागत से बना दिल्ली-यमनोत्री हाइवे - एनएचआई

बागपत जिले में दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे बनकर तैयार हो चुका है. इसकी जानकारी गुरुवार को सांसद सत्यपाल ने दी. सांसद ने एनएचआई कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया कि जनपद से पांच नेशनल हाइवे गुजरेंगे.

दिल्ली-यमनोत्री हाइवे.
दिल्ली-यमनोत्री हाइवे.
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:07 PM IST

बागपतः डॉ. सत्यपाल सिंह के प्रयासों के बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे बनकर तैयार हो चुका है. इसकी जानकारी गुरुवार को सांसद सत्यपाल ने दी. सांसद ने एनएचआई कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया कि जनपद से पांच नेशनल हाइवे गुजरेंगे. इससे जनपद का विकास होगा. इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानून को लेकर भी प्रतिक्रिया भी दी.

कांग्रेसी कर रहे आंदोलन को सपोर्ट
नए कृषि कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर सांसद सत्यपाल ने कहा कि 70 वर्षों के बाद देश के किसानों को आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि कानून पूरे देश के किसानों के लिए बना है फिर कानून का विरोध पंजाब में ही क्यों हो रहा है. कानून के खिलाफ विरोध कांग्रेस के लोग 1984 के दंगों को भुलाने के लिए कर रहे हैं. कांग्रेस के लोग ही आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि सीधा-साधा किसान इस तरह विरोध नहीं कर सकता.

किसानों को भड़काया जा रहा
सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि किसानों को नए कृषि कानून को लेकर भड़काया जा रहा है. किसान इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं जो कानून को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें कि यह कानून उनके हित में है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून को बहुत ही विचार-विमर्श कर किसानों के हित के लिए लाया गया है. मुझे नहीं लगता कि कानून में सुधार की आवश्यकता है. अगर फिर भी किसान उसमें सुधार चाहते हैं तो केंद्र सरकार 24 घण्टे मिलने को तैयार है.

एमएसपी रहेगी जारीः सांसद
सांसद ने कहा कि किसानों की ओर से बार बार एमएसपी की बात की जाती है. जबकि सरकार ये स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी जारी रहेगी और मंडियों में सरकारी खरीद भी. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बवंडर खड़ा करने की आवश्यकता है. देश में इस तरह का माहौल बनाने वाले ये कौन लोग हैं.

हाइवे बनने से सपना हुआ पूरा
जनपद में बन रहे नेशनल हाइवे पर सांसद ने कहा कि लोग ये सोचते थे कि ये रोड आखिर कब बनेगी तो आज उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. मैं तो अपने दिल की बात कहता हूं कि जब में दिल्ली से आता हूं और इधर से निकलता हूं तो मुझे आत्म से सन्तुष्टि होती है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए मेरा कुछ योगदान हो सका इससे मुझे खुशी मिलती है.

जनपद से गुजरेंगे पांच नेशनल हाइवे
सांसद ने कहा कि हम लोग जब इलेक्शन में आये थे तो 2014 में हम एक हाइवे दिल्ली सहारनपुर की ही बात करते थे. लेकिन अब अपने इस क्षेत्र से पांच नेशनल हाइवे गुजरने वाले हैं. इसके लिए मैं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से सहारनपुर, मेरठ से बागपत हरियाणा बॉर्डर 15 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली से देहरादून 6 लेन, मेरठ से करनाल जाने वाला हाइवे बनने जा रहा है.

726 करोड़ की लागत से बना हाइवे
दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर पहला फेज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से शामली जनपद बॉर्डर सीमा तक 726 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस रोड की क्षेत्र के लोगों को पिछले काफी समय से बनने की आस थी. जो कि अब बनकर तैयार हो चुका है. सांसद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और नितिन गडकरी का धन्यवाद करता हूं.

बागपतः डॉ. सत्यपाल सिंह के प्रयासों के बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे बनकर तैयार हो चुका है. इसकी जानकारी गुरुवार को सांसद सत्यपाल ने दी. सांसद ने एनएचआई कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया कि जनपद से पांच नेशनल हाइवे गुजरेंगे. इससे जनपद का विकास होगा. इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानून को लेकर भी प्रतिक्रिया भी दी.

कांग्रेसी कर रहे आंदोलन को सपोर्ट
नए कृषि कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर सांसद सत्यपाल ने कहा कि 70 वर्षों के बाद देश के किसानों को आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि कानून पूरे देश के किसानों के लिए बना है फिर कानून का विरोध पंजाब में ही क्यों हो रहा है. कानून के खिलाफ विरोध कांग्रेस के लोग 1984 के दंगों को भुलाने के लिए कर रहे हैं. कांग्रेस के लोग ही आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि सीधा-साधा किसान इस तरह विरोध नहीं कर सकता.

किसानों को भड़काया जा रहा
सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि किसानों को नए कृषि कानून को लेकर भड़काया जा रहा है. किसान इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं जो कानून को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें कि यह कानून उनके हित में है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून को बहुत ही विचार-विमर्श कर किसानों के हित के लिए लाया गया है. मुझे नहीं लगता कि कानून में सुधार की आवश्यकता है. अगर फिर भी किसान उसमें सुधार चाहते हैं तो केंद्र सरकार 24 घण्टे मिलने को तैयार है.

एमएसपी रहेगी जारीः सांसद
सांसद ने कहा कि किसानों की ओर से बार बार एमएसपी की बात की जाती है. जबकि सरकार ये स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी जारी रहेगी और मंडियों में सरकारी खरीद भी. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बवंडर खड़ा करने की आवश्यकता है. देश में इस तरह का माहौल बनाने वाले ये कौन लोग हैं.

हाइवे बनने से सपना हुआ पूरा
जनपद में बन रहे नेशनल हाइवे पर सांसद ने कहा कि लोग ये सोचते थे कि ये रोड आखिर कब बनेगी तो आज उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. मैं तो अपने दिल की बात कहता हूं कि जब में दिल्ली से आता हूं और इधर से निकलता हूं तो मुझे आत्म से सन्तुष्टि होती है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए मेरा कुछ योगदान हो सका इससे मुझे खुशी मिलती है.

जनपद से गुजरेंगे पांच नेशनल हाइवे
सांसद ने कहा कि हम लोग जब इलेक्शन में आये थे तो 2014 में हम एक हाइवे दिल्ली सहारनपुर की ही बात करते थे. लेकिन अब अपने इस क्षेत्र से पांच नेशनल हाइवे गुजरने वाले हैं. इसके लिए मैं भारत सरकार और उत्तर प्रदेश का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से सहारनपुर, मेरठ से बागपत हरियाणा बॉर्डर 15 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली से देहरादून 6 लेन, मेरठ से करनाल जाने वाला हाइवे बनने जा रहा है.

726 करोड़ की लागत से बना हाइवे
दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर पहला फेज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से शामली जनपद बॉर्डर सीमा तक 726 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस रोड की क्षेत्र के लोगों को पिछले काफी समय से बनने की आस थी. जो कि अब बनकर तैयार हो चुका है. सांसद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और नितिन गडकरी का धन्यवाद करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.