बागपत: जिले में एक साधु की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. साधु का शव कमरे में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. मंदिर में आने वाले चढ़ावे को लेकर साधु की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में एक साधु की गला दबाकर हत्या की गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. शनिवार को जंगल में बनी कुटिया के कमरे से साधु का शव बरामद हुआ है. बागपत-मुजफ्फरनगर हाईवे पर निरपुडा गांव के पास बनी कुटिया में बाबा पिछले सात महीनों से रह रहा था. वहीं, ग्रामीणों ने जब कुटिया में मृतक के शव को देखा तो दंग रह गए.
जमीन विवाद को लेकर पिता ने पेट्रोल डाल बेटे और उसके परिवार को लगाई आग
एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. पूछताछ में पता चला कि मंदिर में चढ़ावे को लेकर बाबा का विवाद चल रहा था. इसके चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल मामले में आरोपी अज्ञात है. जल्द ही पुलिस हत्याकांड का खुलासा करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप