ETV Bharat / state

बागपत में दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

बागपत के कोतवाली बड़ौत इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक दलित व्यक्ति को देर रात घर से बुलाकर उसकी पीट-पीट कर हत्या का एक मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर पुराने विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

बागपत में दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
बागपत में दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:19 PM IST

बागपत: मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है, यहां के मलकपुर गांव में हरिजन चौपाल की पट्टी बंज में रहने वाले दलित व्यक्ति सुनील की घर से बुलाकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से गुस्साए परिजनों ने गांव के ही रहने वाले जाट बिरादरी के युवक धर्मेन्द्र पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वारदात की तफ्तीश में शुरू कर दी है.

जानकारी देते सीओ बड़ौत आलोक सिंह.

परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि देर रात गांव में ही रहने वाला धर्मेन्द्र उनके पिता को घर से बुलाकर ले गया था और उन्होंने उनकी मारपीट कर हत्या कर दी. सुबह जब उन लोगों को पता लगा तो वह मौके पर गए. जहां हरिजन चौपाल के पास उन्हें पिता का शव मिला. मृतक के परिजनों ने धर्मेन्द्र और उसके तीन अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे बताया कि बीते साल उनके पिता और धर्मेन्द्र का झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उनकी हत्या कर दी गई.
क्या बोले जिम्मेदार
वहीं इस मामले में सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि गांव मलकपुर में पंचायत चौपाल के एक कमरे में सुनील पुत्र हरपाल का शव मिला है. उसके सिर में चोटें लगी हुई हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति धर्मेन्द्र खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों एक साथ देखे गए थे. दोनों दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सिर में चोट मारकर हत्या की गई है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीओ आलोक सिंह ने यह भी बताया कि दोनों आपस में मित्र थे और एक ही गांव और एक ही पट्टी के रहने वाले थे.

बागपत: मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है, यहां के मलकपुर गांव में हरिजन चौपाल की पट्टी बंज में रहने वाले दलित व्यक्ति सुनील की घर से बुलाकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से गुस्साए परिजनों ने गांव के ही रहने वाले जाट बिरादरी के युवक धर्मेन्द्र पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वारदात की तफ्तीश में शुरू कर दी है.

जानकारी देते सीओ बड़ौत आलोक सिंह.

परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि देर रात गांव में ही रहने वाला धर्मेन्द्र उनके पिता को घर से बुलाकर ले गया था और उन्होंने उनकी मारपीट कर हत्या कर दी. सुबह जब उन लोगों को पता लगा तो वह मौके पर गए. जहां हरिजन चौपाल के पास उन्हें पिता का शव मिला. मृतक के परिजनों ने धर्मेन्द्र और उसके तीन अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे बताया कि बीते साल उनके पिता और धर्मेन्द्र का झगड़ा हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उनकी हत्या कर दी गई.
क्या बोले जिम्मेदार
वहीं इस मामले में सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि गांव मलकपुर में पंचायत चौपाल के एक कमरे में सुनील पुत्र हरपाल का शव मिला है. उसके सिर में चोटें लगी हुई हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति धर्मेन्द्र खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों एक साथ देखे गए थे. दोनों दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सिर में चोट मारकर हत्या की गई है. इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीओ आलोक सिंह ने यह भी बताया कि दोनों आपस में मित्र थे और एक ही गांव और एक ही पट्टी के रहने वाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.