बागपतः '...जेल अब अपराधियों के लिए जेल सरीखे ही होंगे', मुख्यमंत्री योगी का यह बयान अभी हाल ही में आया है. बीते 4 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री का यह दावा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के रूप में देखा गया, लेकिन बागपत जेल में वायरल अपराधियों की कुछ फोटो मुख्यमंत्री के इस दावों की हवा निकाल दी है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. पोस्ट के साथ ही उन्होंने चार फोटो भी संलग्न किया है. पोस्ट में दावा करते हुए उन्होंने लिखा है कि ये बागपत जेल की फोटो हत्या, लूट, गैंगस्टर में बागपत जेल में बंद आयुष तोमर पुत्र सतेंद्र निवासी सिरसली थाना बिनौली बागपत के फेसबुक से लिया गया है.
फोटो में बदमाश आयुष अपने साथियों के साथ दिखाई पड़ रहा है. अपराधी बोखौफ मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं. सेल्फी ले रहे हैं. ग्रुप फोटो क्लिक करा रहे हैं. बदमाश जिला जेल में भी पिकनिक का अनुभव ले रहे हैं और जेल प्रशासन मौन होकर ये सब खेल जेल के अंदर बैठकर देख रहा है.
आपको बता दें कि बागपत जिला जेल उस समय सुर्खियों में आया था, जब झांसी जेल से एक मुकदमे के चलते बदमाश मुन्ना बजरंगी को शाम के समय बागपत जेल लाया गया था. सुबह बागपत कोर्ट में उसकी पेशी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही सुबह के समय जिला जेल में मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या की गई थी.
हत्या का आरोप बागपत जनपद के कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी पर लगा था. जिसके बाद सुनील को फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया था, लेकिन फतेहगढ़ जेल सुनील को ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं कर पाई और सुनील को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.
पढ़ें- जेल अपराधियों के लिए जेल सरीखे ही रहेंगे, आरामगाह नहींः सीएम योगी
बता दें, इस हत्या के बाद जेल में बंदियों के संघर्ष के दौरान दो और हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. जेल में बढ़ते अपराध को लेकर अधिकारियों का जिला जेल में निरीक्षण करने का दौरा चल पड़ा. अधिकारी जिला जेल में निरीक्षण करके निकल जाते हैं. खास बात है कि आखिर जिला जेल में ये कैसा निरीक्षण हुआ जो निरीक्षण से पहले और बाद में भी अपराधी मोबाइल संचालित कर रहे हैं. जिला जेल में हुई हत्याओं के बाद जेल प्रशामन कितना सतर्क हुआ, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.