ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - police encounter in up

बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में पिलाना ईंट-भट्टे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों की सिंघावली पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.

बागपत में मुठभेड़
बागपत में मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 4:11 PM IST

बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलाना ईंट-भट्टे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों की सिंघावली पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस फरार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गौरव के रूप में हुई है. गौरव खेकड़ा थाना क्षेत्र के अहिरान मोहल्ले का रहने वाला है.

पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है. बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश गौरव गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. शनिवार को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की एक बाइक पर तीन युवक घूम रहे हैं, जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर पुलिस ने सिंघावली थाना क्षेत्र समेत जनपद में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, जहां सिंघावली थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश की गिरफ्तारी हुई है.

एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह सिंघावली अहीर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन युवक हैं, जो कोई घटना कारित कर सकते हैं. इस सूचना पर सिंघावली अहीर के साथ-साथ सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया था. सिंघावली अहीर में एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए, जहां पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका नाम गौरव है. बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. उसके दो साथी भाग गए हैं. उनकी तलाश में जंगल में कॉम्बिंग कराई जा रही है.

बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलाना ईंट-भट्टे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों की सिंघावली पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस फरार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गौरव के रूप में हुई है. गौरव खेकड़ा थाना क्षेत्र के अहिरान मोहल्ले का रहने वाला है.

पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है. बदमाश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश गौरव गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. शनिवार को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की एक बाइक पर तीन युवक घूम रहे हैं, जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर पुलिस ने सिंघावली थाना क्षेत्र समेत जनपद में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, जहां सिंघावली थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश की गिरफ्तारी हुई है.

एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह सिंघावली अहीर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन युवक हैं, जो कोई घटना कारित कर सकते हैं. इस सूचना पर सिंघावली अहीर के साथ-साथ सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया था. सिंघावली अहीर में एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए, जहां पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका नाम गौरव है. बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. उसके दो साथी भाग गए हैं. उनकी तलाश में जंगल में कॉम्बिंग कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.