बागपतः जिले की फोम फैक्ट्री में सोमवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई. आग की बड़ी बड़ी लपटे उठती देखकर इलाकाई लोग दहशत में आ गए. दमकल और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई. मौके पर फैक्ट्री के कर्मचारी भी पहुंच गए. दमकल ने आग बुझाने की कोशिश की. आग की विकरालता देखते हुए मेरठ और गाजियाबाद से दमकल की गाड़ियां बुलवाई गईं. मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंच गईं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक बागपत में रिवर पार्क के सामने चौधरी फोम फैक्ट्री है. आज तड़के अचानक धुएं के गुबार के साथ यहां से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए. उन्होंने तुरंत दमकल को इसकी सूचना दी. मौके पर दमकल की सात गाड़ियों ने आग को बुझाया. आगे से काफी नुकसान हुआ है. शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर संतोष कुमार राय ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग को दमकल की सात गाड़ियों ने बुझा दिया है. आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी