ETV Bharat / state

Baghpat के बाजार में 11वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या

बागपत (Baghpat ) में 11वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 9:04 AM IST

परिजनों ने दी यह जानकारी.

बागपतः बागपत (Baghpat ) में पैसों के लेनदेन के विवाद में 11वीं के छात्र की बीच बाजार गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद चारों आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बागपत पुलिस (Baghpat police) मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

परिजन घनश्याम ने बताया कि ऋतिक एचआर इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था. उनके मुताबिक ऋतिक का साथियों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. ऋतिक शुक्रवार देर शाम गांव की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. वहां खड़े लोगों से उसका इसी को लेकर फिर से विवाद हो गया था. विवाद काफी बढ़ गया. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन ऋतिक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए. परिजनों की ओर से चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. चारों हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी स्थिति स्पष्ट होगी.

ये भी पढ़ेंः बागपत में लाइनमैन के बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्त्या

ये भी पढ़ेंः बागपत में तीन साल पहले हुई हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने दी यह जानकारी.

बागपतः बागपत (Baghpat ) में पैसों के लेनदेन के विवाद में 11वीं के छात्र की बीच बाजार गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद चारों आरोपी फरार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बागपत पुलिस (Baghpat police) मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

परिजन घनश्याम ने बताया कि ऋतिक एचआर इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था. उनके मुताबिक ऋतिक का साथियों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. ऋतिक शुक्रवार देर शाम गांव की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. वहां खड़े लोगों से उसका इसी को लेकर फिर से विवाद हो गया था. विवाद काफी बढ़ गया. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्यारोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजन ऋतिक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए. परिजनों की ओर से चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. चारों हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी स्थिति स्पष्ट होगी.

ये भी पढ़ेंः बागपत में लाइनमैन के बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्त्या

ये भी पढ़ेंः बागपत में तीन साल पहले हुई हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 30, 2023, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.