बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के ककौर गांव में दो पक्षों के बीच मकान की दीवार बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, मामला छपरौली थाना क्षेत्र के ककौर गांव का है. यहां गांव की रहने वाली मूर्ती और किरण के मकान के बीच लगी हुई दीवार बनाने को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में दोनों पक्षों के लोगों में आए दिन मारपीट होती रहती है. गुरुवार को भी दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच इसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए.
मारपीट में दोनों पक्षों की ओर तीन महिलाएं घायल हो गईं. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पूरे मामले पर सीओ बड़ौत का कहना है कि ककौर गांव में एक ही परिवार में सड़क पर दीवार बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाओं में मारपीट हुई है. मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में थाने में रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.