बागेश्वर/बागपत: पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा (Bageshwar Superintendent of Police ) द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में एसओजी को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5.788 किलोग्राम चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार (Bageshwar smuggler arrested) किया है. गिरफ्तार चारों आरोपी यूपी के बागपत उत्तर प्रदेश निवासी हैं.
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा (Superintendent of Police Himanshu Verma) ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद बागेश्वर को भी नशा मुक्त बनाने के लिए जनपद के सभी चौकी व थाना प्रभारियों को चरस व स्मैक के खिलाफ अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कण्डारी की देखरेख में एसओजी टीम द्वारा चेकिंग अभियान के तहत वाहन संख्या UK08X 1825 को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की चेकिंग की तो उनके कब्जे से 5.788 किलोग्राम चरस बरामद की गई.
पढ़ें-महिला ने पति की हत्या कर शव को प्रेमी के घर में दफनाया, ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार निवासी दोघट, प्रवेन्द्र कुमार राठी, निवासी हिम्मतपुर सजती, संजीव कुमार, निवासी तुंगाना छपरौली व जगफूल सिंह, निवासी तुंगाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश को चरस के साथ गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ एपीडीएस एक्ट में मामला दर्ज कर किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को दस हजार के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.