बागपतः उत्तर प्रदेश होमगार्ड, सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग के मंत्री चेतन चौहान गुरुवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. मंत्री ने कहा सरकार खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. अब यूपी के खिलाड़ियों को हरियाणा जाने की जरूरत नहीं पड़ रही, अब उनको सारी सुविाधाएं यूपी में ही उपलब्ध हैं.
22 हजार महिला होमगार्ड की होगी भर्ती
यूपी में होमगार्डों को लेकर मंत्री ने कहा कि जिस तरह की अफवाह फैल रही थी कि होमगार्डों को नौकरी से हटाया जा रहा है, वह झूठी अफवाह थी. किसी भी होमगार्ड को नहीं हटाया जा रहा है. मंत्री ने कहा होमगार्डों की और भर्तियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक साढ़े चार हजार महिला होमगार्ड हैं. अभी करीब 22 हजार महिला होमगार्ड की भर्तियां की जायेंगी.
इसे भी पढ़ेंः-चोर की शोर पर पेट्रोल पंप पहुंची पुलिस, कैशियर ही चढ़ गया पुलिस के हत्थे
होमगार्ड के आश्रितों को मिलेगी नौकरी
मंत्री ने कहा कि जिन होमगार्डों की मौत हो गई है, उनके करीब पौने छह सौ आश्रितों को सरकार नौकरियां देने जा रही है. ड्यूटी पर मृत्यु हो जाने पर सरकार उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी देगी.
खिलाड़ियों को मिलेगा 10 हजार रुपये महीना
उन्होंने खिलाड़ियों पर बोलते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में खिलाड़ियों पर सरकार ध्यान देती है, इसीलिए यूपी के खिलाड़ी भी पहले हरियाणा जाते थे, लेकिन यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के बाद खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों में जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को अब 11 सरकारी विभागों में सेकेंड क्लास की नौकरियां दी जाएंगी और नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों को सरकार 10 हजार रुपये महीना देने की तैयारी कर रही है.