बागपत: जनपद में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की पठानकोट कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई. मकान में रहने वाले लोग जब तक आग पर काबू पा पाते, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था.
ऐसे लगी आग
पठानकोट मोहल्ले में मकान की लाइट कटी होने की वजह से लोग मोमबत्ती जलाकर अपना काम कर रहे थे. तभी कमरे में रखी मोमबत्ती ने आग पकड़ ली और कमरे में रखा सारा सामान जलने लगा. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. घर वाले जब तक आग बुझा पाते, तब तक सारा सामान जल गया.
30 हजार की नकदी जल गई
परिवार ने बिजली का बिल जमा करने के लिए बैंक से पैसे निकालकर कमरे में रखे थे, लेकिन आग की वजह से सब कुछ जलकर खाक हो गया. मकान मालिक रानी में बताया कि घर की लाइट कट गई थी. जिस वजह से मोमबत्ती जलाकर काम किया जा रहा था. कमरे में आग लगने के बाद फायर बिर्गेड को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं मिला. मोहल्ले वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला. घर में रखा करीब 30 हजार रुपये और जेवर सब जल गए.