बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बुधवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने बागपत में महिला सम्मेलन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता शामिल हुईं. उन्होंने यहां केंद्र और यूपी सरकार की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
बागपत में रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं बीजेपी के साथ हैं, क्योंकि आजादी के बाद महिलाओं के लिए बीजेपी ने सबसे अधिक काम किए हैं. सभी लोग कोरोना को देखते हुए सावधानी बरतें. हम भी पूरी सावधानी से कार्यक्रम कर रहे हैं.
बीजेपी महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता ने कहा कि हम हर जिले में जाकर महिला शक्ति से देश में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को दोबारा लाने की अपील कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश का विकास तेज गति से हो रहा है. सरकार दोबारा आने पर विकास कार्य और तेजी से होंगे.
उन्होंने कहा कि यहां कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ ये साबित करने के लिए काफी हैं कि महिलाएं बीजेपी के साथ हैं. उनका विश्वास योगी जी और मोदी जी पर पूरी तरह है. जिस सरकार ने आजादी के बाद महिलाओं के लिए सबसे अधिक काम किया है, वो देश में मोदी जी की और उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है.
इसके लिए हमें विपक्ष को जवाब देने की आवश्कता नहीं है. जितना काम योगी जी और मोदी जी ने किया है, वो निश्चित रूप से ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
ये भी पढ़ें- सपा सरकार में चाचा-भतीजे वसूली पर निकलते थेः CM योगी
रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने बागपत में भाजपा का जिला सम्मेलन किया और इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने अपना समर्थन, अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी में जताया है. निश्चित रूप से ये महिलाएं वोट भी बीजेपी को ही देंगी. कोरोना काल में सावधनी बरतनी चाहिए और इसीलिए हमने छोटे स्तर पर कार्यक्रम को किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप