बागपतः बकाया गन्ना भुगतान समेत लंबित मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही लंबित मांगों को लेकर सीएम को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी न हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर किसानों की 18 अक्टूबर को महापंचायत आयोजित हुई थी. इसको भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने संबोधित करते हुए मांगें उठाई थीं. प्रशासनिक अफसरों ने मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया था.
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने धरना देकर आरोप लगाया कि अफसरों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया. कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है. किसानों को बकाया का भुगतान नहीं हुआ. टोल पर किसानों के ट्रैक्टरों से वसूली की जा रही है. बिजली विभाग ट्यूबवेल में जबरन कनेक्शन लगा रहा है. इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी, दारोगा ने ट्रैक्टर चालक को घसीटकर पीटा देखें Video