बागपत: बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है. सीएए किसी भी धर्म, जाति बिरादरी के लोगों के खिलाफ नहीं है. यह सिर्फ इस्लामिक देशों में प्रताड़ित होकर आए शरणार्थियों के संरक्षण को जल्द नागरिकता दिलाने के लिए बना है. इसीलिए गलत अफवाहों के चक्कर में आकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध न करें.
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करके देश से निकाला गया है. उन शरणार्थियों को जल्द से जल्द नागरिकता दिलाने और संरक्षण के लिए यह कानून बना है. ताकि उन सभी को 12 साल के बजाय 6 साल में ही नागरिकता मिल जाए.
यह भी पढ़ें: देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी
देश में होते बवाल को लेकर सत्यपाल सिंह ने राजनीतिक पार्टियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां देश के लोगों को गलत तरीके से गुमराह कर बवाल करवां रहीं हैं. वहीं, जो लोग भी देश में बवाल कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.