बागपत: 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए बागपत के किसानों ने भी कमर कस ली है. शनिवार को हजारों किसान बागपत से दिल्ली जा रहे थे. तभी सिंघावली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. नाराज किसानों ने बसोद गांव के बाहर सड़क पर बैठकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दरअसल, थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के बसोद गांव के किसान दिल्ली में किसानों के समर्थन में जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया. इस बाबत आक्रोशित किसान सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि देर शाम तक कई ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में भी शामिल होंगे.
किसान शाकिर त्यागी ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली जा रहे थे, तभी पुलिस ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि कोशिश यही रहेगी कि दिल्ली की ट्रैक्टर परेड में शामिल हो सकें. कहा कि वे कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के साथ हैं. जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती है, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.