बागपत: कानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे द्वारा कराए गए हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसको लेकर बागपत जिले में पुलिस अलर्ट है. जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सीओ सिटी ओमपाल सिंह और शहर कोतवाली पुलिस ने यमुना चेक पोस्ट पर 5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे की तलाश में सघन चेकिंग कर रही है. पुलिस को इनपुट मिला था कि विकास दुबे हरियाणा में छुपा था.
पुलिस ने बॉर्डर पर चलाया चेकिंग अभियान
इसके बाद बुधवार को पुलिस ने यूपी हरियाणा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया. सीओ सिटी ओमपाल सिंह ने बताया कि विकास दुबे और कांवड़ यात्रा को लेकर बागपत पुलिस अलर्ट मोड पर है. कानपुर शूट आउट का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. इसके चलते पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया है. साथ ही आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है.
बदमाश विकास दुबे पर दर्ज हैं कई मुकदमे
बता दें, कुख्यात बदमाश विकास दुबे के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती, रंगदारी, अपहरण के 60 से अधिक मुकदमे थानों में दर्ज हैं, जबकि 2006 में सहारनपुर जनपद के जनकपुरी थाने से विकास दुबे स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार होने के बाद सहारनपुर जेल में कई महीनों बंद रहा था.
यूपी पुलिस मोस्ट वांटेड बदमाश विकास दूबे की तलाश कर रही है. हरियाणा से आने वाली तमाम बस और कारों की तलाशी की जा रही है.साथ ही बागपत पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर भी अलर्ट पर है. पुलिस को इनपुट मिला था कि विकास दुबे हरियाणा में छुपा था.
-ओमपाल सिंह, सीओ बागपत