बागपतः जिले के बामनोली में हुई किसान पंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह का भड़काऊ बयान सामने आया है. जहां उन्होंने मंच से युवाओं को भड़काने का इशारा करते हुए बयान दिया है. चौधरी अजीत सिंह ने युवाओं से कहा कि इस सरकार को नष्ट करने में जुट जाओ, नहीं तो यह तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देगी. इतना ही नहीं चौधरी अजीत सिंह ने मंच से किसानों से अपील की है कि वो बीजेपी नेताओं का बहिष्कार करें.
चौधरी अजीत सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना
चौधरी अजीत सिंह ने अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने सांसदों और विधायकों को किसानों को समझाने के लिए गांव-गांव जाने के लिए कहा है. उनके सांसद कृषि कानूनों के बारे में मुझे समझा दें, तो मैं किसानों को कुछ समझा दूंगा. इतना ही नहीं चौधरी अजीत सिंह ने साल 2009 में कांग्रेस के शासनकाल में बनाए गए कानून का हवाला देते हुए कहा कि उनके कहने पर लोगों ने दिल्ली का घेराव किया था. जिसके बाद कानून को 24 घंटे में वापस ले लिया गया था. उन्होंने कहा कि देश में अंधी बहरी सरकार है और पीएम के सीने में दिल नहीं है. जो शहीद हुए किसानों के लिए ट्वीट तक नहीं करते हैं.
बामनोली गांव में किसानों की पंचायत
दोघट थाना इलाके के बामनोली गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें चौधरी अजीत सिंह ने शिरकत की थी. इस दौरान मंच से किसानों को संबोधित करते हुए अजित सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमले बोले.