ETV Bharat / state

टीवी पर क्राइम शो देखकर करते थे ठगी, 5 शातिर फर्जी CID अधिकारी गिरफ्तार - क्राइम शो देखकर की ठगी

यूपी के बागपत में फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से CID के 3 फर्जी पहचान पत्र, 3 मोबाइल फोन, 1 वॉकी टॉकी बरामद हुआ है. इनके पास से 35 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस इनपर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

5 शातिर फर्जी CID अधिकारी गिरफ्तार
5 शातिर फर्जी CID अधिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:27 PM IST

बागपत: जिले के थाना खेकड़ा पुलिस को जानकरी मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग मेडिकल स्टोर से ठगी कर रहे हैं, जो खुद को CID अधिकारी बताकर लाईसेंस रद्द कराने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल रहे हैं. इस सबंध में जनपद के बालैनी थाने में भी मुकदमा दर्ज था, जहां एक मेडिकल स्टोर संचालक ठगों का शिकार हुआ था. खेकड़ा क्षेत्र में भी इस फर्जी CID गैंग द्वारा एक मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर कुछ दिन पहले छापा मारा और उससे 5 लाख रूपये की डिमांड कर दी थी, जिसमें 1 लाख रुपये में बात बन भी गई थी. वह वसूली की 35 हजार की रकम लेकर चले गए थे, जबकि बाकी रकम लेने गुरुवार को खेकड़ा आए हुए थे. तभी खुद के साथ जालसाजी होने के शक के चलते मेडिकल स्टोर संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी,

गुरुवार को पुलिस ने इन लोगों को सूचना मिलते ही धर दबोचा, जिनमें 3 युवक और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से CID के फर्जी आईडी कार्ड और एक वॉकी टॉकी, 35 हजार रुपये बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी.

टीवी सीरियल क्राइम शो देकर बनाया प्लान

दरअसल, पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि टीवी सीरियल देखकर ही उन्होंने प्लान बनाया था, ताकि अच्छा पैसा कमा सकें. इसके लिए बकाया एक शख्स बाउंसर की तरह उनके साथ रहता था. गैंग में दोनों महिलाएं खुद को अधिकारी बताती थीं और इनका अंदाज इतना शातिराना होता था कि किसी को शक भी नहीं होता था. अभी तक ये गैंग 10 से अधिक लोगों के साथ लाखों की ठगी कर चुके हैं.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया

खेकडा पुलिस ने 5 सदस्यीय अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है ये गिरोह खुद को CID का अधिकारी बताता था, इनके नाम अंकुश अनिल जो कि गाजियाबाद का रखने वाले हैं, यामीन खान दिल्ली का रहने वाला है और इनके साथ दो महिलाएं भी थीं. पांचों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से CID के 3 फर्जी पहचान पत्र, 3 मोबाइल फोन, 1 वॉकी टॉकी बरामद हुआ है. इनके पास से 35 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. ये लोग NCR के मेडिकल स्टोर्स पर CID के अधिकारी बनकर रेड करते थे और उनको ब्लैकमेल करते थे. इनके उपर दो केस खेकडा और बालैनी थाने में पंजीकृत हैं. एनसीआर के अन्य थाना क्षेत्रों से इनके बारे में जानकारी की जा रही है, ताकि अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बागपत: जिले के थाना खेकड़ा पुलिस को जानकरी मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग मेडिकल स्टोर से ठगी कर रहे हैं, जो खुद को CID अधिकारी बताकर लाईसेंस रद्द कराने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल रहे हैं. इस सबंध में जनपद के बालैनी थाने में भी मुकदमा दर्ज था, जहां एक मेडिकल स्टोर संचालक ठगों का शिकार हुआ था. खेकड़ा क्षेत्र में भी इस फर्जी CID गैंग द्वारा एक मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर कुछ दिन पहले छापा मारा और उससे 5 लाख रूपये की डिमांड कर दी थी, जिसमें 1 लाख रुपये में बात बन भी गई थी. वह वसूली की 35 हजार की रकम लेकर चले गए थे, जबकि बाकी रकम लेने गुरुवार को खेकड़ा आए हुए थे. तभी खुद के साथ जालसाजी होने के शक के चलते मेडिकल स्टोर संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी,

गुरुवार को पुलिस ने इन लोगों को सूचना मिलते ही धर दबोचा, जिनमें 3 युवक और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से CID के फर्जी आईडी कार्ड और एक वॉकी टॉकी, 35 हजार रुपये बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी.

टीवी सीरियल क्राइम शो देकर बनाया प्लान

दरअसल, पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि टीवी सीरियल देखकर ही उन्होंने प्लान बनाया था, ताकि अच्छा पैसा कमा सकें. इसके लिए बकाया एक शख्स बाउंसर की तरह उनके साथ रहता था. गैंग में दोनों महिलाएं खुद को अधिकारी बताती थीं और इनका अंदाज इतना शातिराना होता था कि किसी को शक भी नहीं होता था. अभी तक ये गैंग 10 से अधिक लोगों के साथ लाखों की ठगी कर चुके हैं.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया

खेकडा पुलिस ने 5 सदस्यीय अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है ये गिरोह खुद को CID का अधिकारी बताता था, इनके नाम अंकुश अनिल जो कि गाजियाबाद का रखने वाले हैं, यामीन खान दिल्ली का रहने वाला है और इनके साथ दो महिलाएं भी थीं. पांचों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से CID के 3 फर्जी पहचान पत्र, 3 मोबाइल फोन, 1 वॉकी टॉकी बरामद हुआ है. इनके पास से 35 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. ये लोग NCR के मेडिकल स्टोर्स पर CID के अधिकारी बनकर रेड करते थे और उनको ब्लैकमेल करते थे. इनके उपर दो केस खेकडा और बालैनी थाने में पंजीकृत हैं. एनसीआर के अन्य थाना क्षेत्रों से इनके बारे में जानकारी की जा रही है, ताकि अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.