बागपत : जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें हाईवे पर खड़े कंटेनर में एक कार घुस गई. इसमें सवार चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. सभी ग्रेटर नोएडा में शारदा मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र थे.
क्या है पूरा मामला
- यह हादसा बागपत के चांदी नगर थाना इलाके के शरफाबाद गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ.
- जहां हाईवे के किनारे एक कैंटर खड़ा था, इसमें बागपत की तरफ से गाजियाबाद की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार कंटेंनर के नीचे घुस गई.
- इस हादसे में कार में सवार एक छात्र करिश्मा धींगरा और उसके 3 साथी श्रीकांत ढींगरा, शोएब और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं एक छात्र आंचल निवासी मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गई.
- हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर सीओ और थाना चांदीनगर एसएचओ पहुंचे और घायल छात्र को निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया.
- बताया जा रहा है कि सभी छात्र नोएडा की शारदा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पढ़ने वाले हैं और यह हरियाणा के कुंडली की तरफ से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे.
- फिलहाल पुलिस ने सभी परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और हादसे की जांच में जुटी हुई है.