बागपत: उत्तर प्रदेश में बदमाशों का ऑपरेशन क्लीन जारी है, जिसके चलते बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है. बागपत जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. बदमाश जनपद के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में युवक ने की अपने सगे भाई की हत्या
25 हजार का इनामी है बदमाश
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र बड़ा गांव चौकी के पास मुबारिकपुर रोड का है. जहां पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो बदमाश जंगल की और मोटरसाइकिल लेकर फरार होने लगा. जंगल में जाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां उसका उपचार जारी है. घायल बदमाश की पहचान कल्लू निवासी ग्राम तुगाना थाना छपरौली जनपद बागपत के रूप में हुई है. कल्लू के ऊपर लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर जैसे जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश कल्लू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस ने सामान किया बरामद
खेकडा पुलिस बड़ा गांव पुलिस चौकी के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. खेकडा की तरफ से एक व्यक्ति गाड़ी से आ रहा था. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, तो वो पुलिस पर फायर करके भागने लगा. पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. बदमाश जनपद के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था. पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.