बागपत: जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. यहां कोरोना के 16 मरीजों में से 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद से यहां केवल दो कोरोना मरीज रह गए हैं. जिनका इलाज जारी है. 14 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की जानकारी डीएम शकुन्तला गौतम ने दी है.
दरअसल बागपत में 15 जमाती सहित कोरोना के 16 मरीज पाए गए थे. जिनमें से एक मरीज बागपत का रहने वाला है, जबकि बाकी 15 मरीज जमाती है. जो नेपाल, महाराष्ट्र और दिल्ली के रहने वाले है.
गुरूवार को उपचार के बाद उनकी स्तिथि में सुधार हुआ और उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अब बागपत में केवल 2 मरीज ही पॉजिटिव बचे है. जिनका उपचार चल रहा है. 16 में से 14 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार